शाहजहाँपुर में उस समय सनसनी फैल गई। जब एक सगे भाई ने अपनें भाई का बीमा हड़पनें के लिए उसकी हत्या करा दी। मामला जब खुला जब मृतक के हत्यारे से पुलिस ने कस्टडी में लेकर पूंछताँछ की तब हत्यारे ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक के भाई ने इसलिए हत्या कराई क्योंकि वह अपनें भाई के बीस लाख रूपये बीमें में नामिनी था। जिसके चलते उसनें अपनें भाई की हत्या करा दी। |