कानपुर पनकी थाना क्षेत्र के बहेड़ा गांव मे रहने वाले स्वर्गीय शिव प्रसाद की 22 वर्षीय बेटी रीना बीते दिन मंगलवार को अपने परिवार सहित खेत पर काम करने गयी थी जहाँ से वो शाम को घर के लिये निकली थी
_काफी समय बीत जाने के बाद भी जब रीना घर नही पहुची तो परिजनों को चिंता हुई और वो गाँव मे चारों तरफ उसे खोजने लगे.
_परिजनो का सारी रात ढूढ़ने के बाद भी बेटी रीना का कुछ पता नही चला.
_सुबह होते ही गांव के पास झाड़ियों में रीना का शव मिला जिसे देखते ही परिजनो व इलाकाई लोगो मे हड़कंप मच गाया
_सूचना पाकर घटना क्रम पर पहुचीं पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी।
परिजनो द्वारा हत्या कर शव फेके जाने कि बात कही गयी है