उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ फंटे के पास सोमवार रात एक बजे भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। सीएसपी नाहरसिंह रावत ने बताया कि वैन और हेक्सा गाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत में यह हादसा हुआ वैन नागदा से उज्जैन की ओर आ रही थी। इसमें 12 लोग सवार थे, जो शादी समारोह से लौट रहे थे। सामने से आ रही कार में ड्राइवर अकेला था। फंटे के पास हुई टक्कर में वैन में सवार सभी 12 लोगों की मौत हो गई।मरने वाला परिवार उज्जैन की श्रीकृष्ण कॉलोनी का बताया जा रहा है, जबकि वैन महेश नगर की बताई जा रही है। |