देहरादून, कृष्णा और कशिश के शव का कोरोनेशन अस्पताल में डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। इसमें कृष्णा के तो आत्महत्या करने की पुष्टि हो गई, लेकिन कशिश की मौत कैसे हुई, इसका पता नहीं चल पाया। उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। फ्लैट में जिस तरह से उसका शरीर पड़ा हुआ था, उससे यह माना जा रहा है कि कशिश ने कृष्णा के चंगुल से छूटने की भरपूर कोशिश की थी। डाक्टरों ने उसका बिसरा सुरक्षित रख लिया, जिसे अब जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। |